परिचय

हिमाचल प्रदेश से संबंध! मूलतः हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) के गाँव घनसुई के निवासी! जन्म महान कथा-शिल्पी शरत चन्द्र चट्टोपाध्याय की जन्मभूमि देवानंदपुर के समीप हुगली (पश्चिम बंगाल) में ! 'बन्दे मातरम ‘के प्रणेता बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय ने जहाँ प्रारंभिक शिक्षा आरंभ की उसी हुगली मोहसिन कॉलेज से विज्ञान में स्नातक की उपाधि! प्रकाशित पुस्तकों में दो कहानी-संग्रह ' सिमटती दूरियां' और'एक अकेली'. साथ ही 'हिमाचल की श्रेष्ठ लघुकथाएँ ' (संपादन) तथा 'बंगला के श्रेष्ठ कहानियाँ ' (मूल बंगला से अनुवाद)! विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में कहानी, लघुकथा, व्यंग्य,बाल-साहित्य, पंजाबी और बंगला से अनुवाद, संस्मरण, पर्यटन, लेखादि प्रकाशित और निरंतर लेखन में सक्रिय हैं!


BLOGGER PROFILE
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...